समाचारनिर्धारित राशि से ज्यादा शुल्क मेले में वसूलने वालों के खिलाफ होगी...

निर्धारित राशि से ज्यादा शुल्क मेले में वसूलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई ,मिर्जापुर

नगरमजिस्ट्रेट ने बैठक बुलाकर दुकानदारों को दिया निर्देश – नवरात्र मेला ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । आगामी नवरात्र मेला में दर्शनार्थियों के सुविधाओं के दृष्टिगत नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह ने स्थानीय व्यवसाइयों जैसे दुग्ध , भोजनालय , रेस्टोरेंट , ढाबा व माला फूल प्रसाद के दुकानदारों को बुलाकर आवश्यक निर्देश जारी किया । बैठक के दौरान उन्होंने दुकानदारों से कहा कि समस्त दुकानों पर मूल्य सूची स्पष्ट रूप से टँगी होनी चाहिए , जिससे दर्शनार्थियों को भुगतान के समय किसी प्रकार की असुविधा न महसूस होने पाए । सड़को , गलियों में कूड़ा कचरा न फैलने पाए इसके लिए सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने कचरे का डब्बा रखे । मिलावटी व सड़ी गली खाद्य सामग्रियां किसी प्रकार से बिकनी नही चाहिए , अन्यथा कठोरतम कार्यवाई की जाएगी । होटलो व रेस्टूरेंटों में भी कमरों व सामग्रियों की मूल्य सूची निर्धारित व स्पष्ट रूप से लगी होनी चाहिए । बैठक में निर्देशित समस्त बिंदुओं पर व्यवसायियों ने समहति जताते हुए कहा कि आगामी नवरात्र में हम जिलाप्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए दर्शनार्थियों के साथ उत्तम व्यवहार करेंगे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं