समाचारनिर्माणाधीन परियोजनाओ में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त...

निर्माणाधीन परियोजनाओ में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी


कार्यदायी संस्था आवास विकास की स्थिति सबसे खराब होने पर कहा कि
अपने मुख्यालय से पैरवी कर धनराशि कराये रिलीज
द्द्धी लुम्बिनी मार्ग पर शास्त्री ओवरब्रिज मरम्मत कार्य को टी0ए0सी0 से जाँच कराने का निर्देश
मीरजापुर, 04 सितम्बर 2021। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओ के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कई कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा दिये गये समय पर कार्य पूर्ण न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि कार्य में तेजी लाकर समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने आवास विकास कार्यदायी संस्था के कार्य सबसे खराब स्थिति बताते हुये अधिशाषी अभियन्ता आवास विकास इकाई को निर्देशित किया कि अपने मुख्यालय जाकर धनराशि रिलीज कराने हेतु पैरवी करें तथा अधूरे कार्यो को पूरा करायें। जिलाधिकारी ने अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री कैलाश नाथ को निर्देशित किया कि सभी कार्यदायी एजेंसियो की व्हाट्सएप गु्रप बनाये तथा प्रत्येक परियोजनाओ का साप्ताहिक प्रगति की फोटोग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप पर मंगवाया जायें। उन्होने यह भी कहा कि सभी कार्यदायी संस्था अपने-अपने कार्यो की प्रत्यंेक माह किये जाने वाले कार्य प्रगति की कार्ययोजना भी बनाकर उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हो उसे तत्काल सम्बन्धित विभाग को हस्तान्तरित करंे ताकि उसका सदुपयोग किया जा सकें। मेडिकल कालेज के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने दृद्धी लुम्बिनी मार्ग मार्ग पर शास्त्री ब्रिज के मरम्मत के बाद दरार आने की शिकायत पर परियोजना प्रबन्धक सेतु निगत को तत्काल जाँच कर कार्यवाही करने तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से कहा कि उक्त कार्य को टी0ए0सी0 जाँच कराने हेतु पत्रावली प्रस्तुत करें। समीक्षा के दौरान नवीन राजकीय स्कूल पटेहरा की 30 नवम्बर तक चुुनार में पर्यटन विकास के अन्तर्गत गाँधी पार्क को 30 सितम्बर तक, ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल में चल रहे विद्युतीकरण कार्य को 17 सितम्बर तक, शिवपुर विन्ध्याचल ओवर ब्रिज अप्रैल 2022 तक, बेलवन नदी पड़री पुल निर्माण फरवरी 2022 तक, महिला पालीटेक्निक अक्टूबर के अन्त तक, विन्ध्याचल में समेकित विकास पर्यटन के अन्तर्गत गंगा घाट पर वाच टावर 31 अक्टूबर तक, 100 बेड बालिका विद्यालय पड़री को 20 नवम्बर तक पूर्ण करने का आश्वासन सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियो द्वारा दिया गयां। इसी प्रकार समाजवादी अभिनव विद्यालय को 15 सितम्बर तक हैण्डओवर करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, राजकीय निर्माण निगम, पैक्स पेड, सी0एन0डी0एस0, सेतु निगम, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम, मण्डी परिषद, यू0पी0 सिडको सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं