निवर्तमान मण्डलायुक्त का आयुक्त कार्यालय सभागार में किया गया भव्य विदाई

मीरजापुर 30 अक्टूबर 2025- निवर्तमान मडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी क सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर होने के पश्चात आज जनपद मीरजापुर में आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उनके अनुभवो व कार्यो को साझा करते हुए सराहना की गई। जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहां की मंडलायुक्त के प्रशासनिक कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आमजन के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना करने से पत्रकार भी अपने आप को नहीं रोक पाए। अपने संबोधन में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा इस मंडल में कार्य करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात रही है। यहां के नागरिकों का सहयोग, अधिकारियों की टीम भावना और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय ने कार्य को सरल और सार्थक बनाया। उन्होंने कहा कि विंध्याचल मंडल में अधिवक्ताओं , अधिकारियों व नागरिकों के साथ किए गए कार्यकाल प्रेरणादायक और अनुकरणीय रहा। उन्होंने मण्डल के नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया का हृदय से आभार व्यक्त किया। कहा कि यहां बिताया गया समय उनके जीवन की अमूल्य स्मृतियों में हमेशा अंकित रहेगा। उन्होंने कहा कि मण्डल की जनता की सेवा करने का अवसर पाना मेरे लिए सौभाग्य रहा। कार्यकाल के दौरान जो कुछ भी कर पाई, उसका श्रेय परमेश्वर और टीम भावना से सहयोग करने वाले अधिकारियों को जाता है। सर्वोपरि, जो विश्वास और स्नेह आम जनता ने दिया, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा। समारोह के अंत में उन्हें स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित अधिकारियों व अधिवक्ताओ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशान डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त न्यायिक, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार सहित आयुक्त के नाजिर मनोज कुमार, राजेश श्रीवास्तव, राहुल तिवारी सहित आयुक्त कार्यालय सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें