उद्योग बन्धु की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सुनी गयी उद्यमियों की समस्याए
उद्यमियों को हर सम्भव मुहैया कराया जायेगा प्रशासनिक सहयोग
मीरजापुर, 29 नवम्बर, 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में नवीन औद्यानिक स्थान निर्माण, रोलिंग बेलन मशीन, जाबवर्क, को प्रदूषण विभाग से राहत दिलाने औद्योगिक स्थानों में सड़को की मरम्मत, विद्युत, साफ सफाई तथा निवेश मित्र योजना में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उद्यमियों के द्वारा उठाये गये मुद्दो व समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि निवेश मित्र योजना ‘‘एकल मेज व्यवस्था’’ में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कर उद्यमियों को अवगत कराया जाय ताकि उन्हें इधर उधर भटकना न पड़ें। उन्होने कहा कि उद्यमियों के समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रशासन हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगा ताकि जनपद में नये उद्योग स्थापित कर क्षेत्र को विकास परक बनाया जा सकें। नवीन औद्यानिक अस्थान निर्माण ग्राम देवरी तहसील मड़िहान में चर्चा पर उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि उप जिलाधिकारी मड़िहान द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम देवरी कला तहसील मड़िहान की भूमि 20 हेक्टेयर को महिला पी0ए0सी0 बटालियन एवं अवशेष भूमि ग्राम न्याय पंचायत के नाम आवंटित कर दिया गया हैं। उद्यमी भोलानाथ पाण्डेय द्वारा बताया गया कि ग्राम पड़रा हनुमान तहसील सदर में खाली जमीन को प्राधिकरण के महायोजना में लेकर इंडस्ट्रीयल एरिया घांेषित किया जाय जो नगर के उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में उद्यमियों द्वारा बताया गया कि प्रदूषण विभाग द्वारा नगर के कई रोलिंग/बेलन मशीन को प्रदूषण के नाम पर बन्द करने का नोटिस जारी किया गया जिस पर जिलाधिकारी उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि प्रदूषण अधिकारी से सम्पर्क कर मामले का निस्तारण सुनिश्चित करायें। बैठक में गोसाईपुर विन्ध्याचल जर्जर रोड की मरम्मत एवं अतिक्रमण हटाने, डालमिया भारत ग्रीन विजन लिमिटेड की समस्या के निराकरण, एक जनपद एक उत्पाद, सी0एफ0सी0 निर्माण, औद्योगिक स्थान पथरहिया में साफ सफाई, औद्योगिक स्थान रामपुर सिकरी में विद्युत कनेक्शन एवं सड़क मरमम्त, औद्योगिक स्थान पथरहिया में पोस्ट आफिस की स्थापना आदि बिन्दुओ पर चर्चा की गयी जिसे जांच कर निस्तारण का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उपायुक्त उद्योग अशोक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित उद्यमी भोलानाथ पाण्डेय, मोहनदास अग्रवाल, सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहें।