निशुल्क परामर्श व जांच शिविर का आयोजन डॉ अरविंद श्रीवास्तव के निगरानी में रखा गया है ।डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आधुनिक जीवन शैली में मधुमेह की बढ़ती समस्या से ग्रसित मरीजों के लिए व सामान्य लोगों के लिए भी निशुल्क जांच शिविर का आयोजन आर हेल्थ क्लीनिक राजू केमिस्ट के बगल में मुकेरि बाजार सब्जी मंडी तिराहा मिर्जापुर में रविवार दिनांक 18 अगस्त को प्रातः काल 7:30 से 10:30 बजे तक रखा गया है ।ऐसे लोग जो अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं या जो मधुमेह की चपेट में आ चुके हैं वो इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें इसके लिए डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है जिस पर फोन करके और जानकारी ली जा सकती है 94152 05533 नंबर पर 24 घंटे की इमरजेंसी सेवा भी दिए जाने की बात कही गई है। साथ में सभी जांच के लिए खाली पेट शिविर में पहुंचने की भी सलाह दी गई है ।मरीजों से अपेक्षा किया गया है कि मरीज अपने साथ पुरानी पर्ची व जांच रिपोर्ट अवश्य लाएं।
निशुल्क जांच शिविर का आयोजन -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5