टेक ज्ञाननिशुल्क ट्रेनिंग देने के बाद नौकरी दिलाने की व्यवस्था होगी- मंत्री ...

निशुल्क ट्रेनिंग देने के बाद नौकरी दिलाने की व्यवस्था होगी- मंत्री अनुप्रिया पटेल

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल अपने संसदीय क्षेत्र मीरजापुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन 15 जुलाई 2017 को श्रीराम कालोनी, सिविल लाईन शाम 5ः30 बजे करेंगी इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना द्वारा हाई स्कूल इण्टर पास करने के बाद बेरोजगार युवाओें को विभिन्न ट्रेडो सोलर पी0वी0 टेक्निशियन, (3 माह), सी0एन0सी0 आपरेटर (3 माह), फील्ड टेक्निशियन (घरेलू उपरकरण) (3 माह), असिस्टेण्ट इलेक्ट्रिशियन (2 माह), कस्टमर केयर इग्जक्यूटिव (टेली कालर) (2 माह), निशुल्क ट्रेनिंग देने के बाद नौकरी दिलाने की व्यवस्था होगी, इसससे मीरजापुर के युवा बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे उसी दिन 15 जुलाई 2017 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल जी स्कूल चलो अभियान के तहत राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर के प्रांगण में प्रातः 9ः30 बजे जनपदीय रैली में भाग लेंगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं