9453821310- आंख के निशुल्क परामर्श व् बेहतर इलाज के लिए प्रसिद्ध अनुभवी डॉक्टर वरुण मौर्य के कुशल निर्देशन में दिनांक 29-1-19 को सिविल लाइंस, रमई पट्टी, अमरेश चंद्र पांडे का हाथा मिर्जापुर में एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है | जिसमें निशुल्क परामर्श के साथ साथ उच्च स्तरीय गुणवत्ता व विशेषज्ञों की निगरानी में परीक्षण व उपचार किया जाएगा |उपरोक्त सूचना आइवा हॉस्पिटल के प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है| बताया गया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन में भी भारी छूट का एलान हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा किया गया है | टोरिक व् मल्टी फोकल लेंस की सुविधा के साथ लेटेस्ट विधि द्वारा फेको (MICS ) की तकनीक के प्रयोग की वजह से मरीजों का सर्वोत्तम व सफल इलाज के लिए कैंप का लाभ उठाये जाने की बात कही गयी है |
निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5