समाचारनिशुल्क स्वास्थ्य शिवर के छठवें दिन कुल 227 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

निशुल्क स्वास्थ्य शिवर के छठवें दिन कुल 227 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण


भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर द्वारा काली खोली खो पर चलने निशुल्क स्वास्थ्य के छठवें दिन कुल 227 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवा वितरण किया गया आज स्वास्थ्य कार्यक्रम में डॉ शेख राजा उत्तम उपाध्याय भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुशील सिंह पन्नालाल बुंदेला बलवंत जायसवाल चंद्रमोहन वासन भूपेंद्र सिंह विनोद गुप्ता अश्वनी तिवारी अखिलेश बहादुर राजेंद्र नाथ अग्रवाल विष्णु नारायण मालवीय आदि उपस्थित रहे भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष सुशील ने कहा कि नवरात्र मेला में दर्शनार्थियों के स्वास्थ्य हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर बहुत ही उपयोगी है तथा सभी सहयोगी संस्थाओं एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं