9453821310
मिर्जापुर नटवा चौराहे पर स्थित मल्टी सुपर इस पर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पॉपुलर अस्पताल परिसर में ही किया जा रहा है। यह जानकारी पॉपुलर अस्पताल के प्रबंधन समिति ने मीडिया से बात करते हुए बताया है ।कहां की बेहतर स्वास्थ्य मुहैया जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अस्पताल प्रशासन जनहित में प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक फ्री ओपीडी के साथ साथ शुगर, यूरिक एसिड ,bmi व स्वास्थ्य से संबंधित बेहतर सलाह की व्यवस्था की गई है ।अस्पताल की विशेषता के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है बताया गया कि गंभीर मरीजों के लिए निशुल्क एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जाने माने डॉक्टरों के पैनल आए हुए मरीजों का उपचार जांच व बेहतर सलाह देगा। आगामी 21,८, 18 को शिविर का लाभ उठाने के लिए आम जनमानस से अपील भी की गई।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 21,8 ,18 को मिर्जापुर में
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5