निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों और प्रमुखों को किया गया प्रशिक्षित-MIRZAPUR

35

VIRENDRA GUPTA -सीखड़(मिर्जापुर) सीखड़ ब्लाक के शुभम माडल स्कूल मंगरहा में ब्लाक के कुल 150 शिक्षकों और प्रमुखों को राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रम निष्ठा के तहत प्रशिक्षित किया गया।5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर सीखड़ ब्लाक के
एसआरपी निराशा सिंह ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को अपने व्यवहार में लीडरशिप की भावना का विकास करना चाहिए। हर क्षेत्र में चाहे राजनीति का क्षेत्र हो, व्यवसाय का क्षेत्र हो, समाजसेवा का क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र हो सभी जगह लीडरशीप का महत्व है। प्रशिक्षक रोहित वर्मा ने निष्ठा के उद्देश्यों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं समावेशी शिक्षा के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने तथा हिमांशु सिंह ने विभिन्न भाषाओं के शिक्षण शास्त्र पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ केआरपी विनोद सिंह ने शिक्षा में आईसीटी का प्रयोग ,गतिविधि , रचनात्मकता एवं शिक्षकों के व्यक्तित्व, सामाजिक मूल्यों पर प्रकाश डाला।प्रथम बैच के समापन के दिन खंड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी ने निष्ठा के उद्देश्यों को अपने व्यवहार में लाकर स्कूली शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने का संदेश दिया।