आज दिनांक 16.02.2022 को थाना प्रभारी मड़िहान द्वारा बताया गया कि थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत ग्राम नऊडिहवा अमोई में नीलम पुत्री पिंटू कोल जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। नीलम कोल की शादी करीब 6 वर्ष पहले बबलू कोल निवासी बसही थाना मड़िहान के साथ हुआ था परन्तु 5 वर्ष से ससुराल से मायके आ कर रह रही थी। मृतका का 5 वर्ष का एक लड़का है। मौके पर थाना प्रभारी मड़िहान मय फोर्स के मौजूद है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नीलम पुत्री पिंटू कोल जहर खा कर आत्महत्या कर ली
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5