समाचारनीलामी के पहले विवादों में घिरा नगर पालिका के द्वारा निष्प्रयोजन सामग्री...

नीलामी के पहले विवादों में घिरा नगर पालिका के द्वारा निष्प्रयोजन सामग्री की नीलामी-VIRENDRA GUPTA

मिर्जापुर नगर पालिका के द्वारा निष्प्रयोजन सामग्री की नीलामी मैं नया विवाद नीलामी के पहले ही जन्म ले लिया है।विचित्र स्थिति उस वक्त उत्पन्न हुई जब भारतीय नागरिक होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के निवासी साथ ही साथ मिर्जापुर जनपद के बगल जिला वाराणसी के निवासियों को यह पता चला कि इस नीलामी में गैर जनपद के लोग भाग ही नहीं ले सकते तो व्यापारियों को पैरों तले जमीन खिसकता नजर आया । नीलामी प्रक्रिया साजिश के घेरे में इन प्रदर्शनकारी व्यापारियों को नजर आने लगी। व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपनी समस्त दस्तावेज के साथ प्रदर्शन किया ,और भारत के नागरिक होने के नाते जनपद मिर्जापुर में नीलामी प्रक्रिया में भाग न लेने की नगर पालिका के द्वारा जानकारी प्राप्त होने के बाद असहज दिखाई दिए ।व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें मेसर्स कृष्णा इंजीनियरिंग कारपोरेशन, निर्भय एंटरप्राइजेज वाराणसी , जय ट्रेडिंग वाराणसी के प्रोपराइटर व पार्टनर ने जिलाधिकारी से मिलकर इस विषम स्थिति को अवगत कराने पहुंचे तो वहीं इस प्रकरण पर नगर पालिका ईओ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल विधिक राय लेने की बात कही है ।और आश्वस्त किया कि जो भी त्रुटि होगी उसको दूर किया जाएगा नियम संयम के साथ ही कोई भी नीलामी होगी किसी भी प्रकार की नीलामी प्रक्रिया छिपाई नहीं जाएगी ।बताया गया है कि 1 जुलाई 2019 को खुली बोली निष्प्रयोजन सामग्री नीलामी में भाग लेने के लिए जो विज्ञप्ति समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित हुआ था उसके मुताबिक व्यापारियों ने सारी प्रक्रिया को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया ।व्यापारियों का कहना है की नीलामी की प्रक्रिया वित्तीय हस्त पुस्तिका खंड 5 के पैरा 260a परिशिष्ट के अनुसार मिर्जापुर के अंतर्गत सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी ,आर ई एस की नीलामी प्रक्रिया का अवलोकन करना चाहिए । व्यापारियों के द्वारा नीलामी प्रक्रिया पर प्रदर्शन करने के पश्चात नगर पालिका प्रशासन हरकत में दिखाई दे रहा है ।सम्बंधित फर्मो ने उम्मीद जताई है की 1 जुलाई 2019 वाली नीलामी स्थगित होने की प्रबल संभावना भी हो सकती है।प्रदर्शनकारी व्यापारियों को जो शर्ते सबसे ज्यादा चुभ रही है उस में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में वित्तीय वर्ष 2919,20 हेतु ए श्रेणी में पंजीकृत वैध संविदाकारी ही नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं