
मिर्जापुर।
नूतन वर्ष 2026 के अवसर पर मिर्जापुर के चिल्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत भोगांव स्थित बाबू साहब के मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधि-विधान से हवन-पूजन, भजन-कीर्तन तथा प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में जानी-मानी अधिवक्ता एवं समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव ने भारतीय संस्कृति और वैदिक सनातनी परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी 2026 को नया वर्ष मनाते हुए भी हम सभी ने भारतीय वैदिक परंपराओं के अनुरूप हवन-पूजन और धार्मिक अनुष्ठान का मार्ग चुना है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रतीक है।
इस धार्मिक आयोजन में वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान राजू सिंह, अनीता सिंह, नवीन श्रीवास्तव (मुन्नू लाला) सहित क्षेत्र के अन्य विशिष्ट एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने नववर्ष के सुख-समृद्धि की कामना की।















