
*नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में यूपी की टीम ने कांस्य पदक जीता*
*सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल की रितिका गौतम रहीं टीम का हिस्सा*
राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट सफलतापूर्वक 25 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। यह भव्य कार्यक्रम भारत के 13 राज्यों की 468 प्रतिभाशाली लड़कियों को एक साथ लाया, जिन्होंने असाधारण ऊर्जा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
टीम उत्तर प्रदेश ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज की छात्रा रितिका गौतम ने यू.पी. टीम (परिषद के चयन के माध्यम से) और कांस्य पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय परिवार ने कहा कि ईमानदारी से रितिका को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। उन सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हैं, जिन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया।