हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लाश रख कर किया नेशनल हाईवे जाम
हलिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के पंवारी कला गांव निवासिनी किरन भूंज पत्नी सुबास भूंज ने थाने में तहरीर दिया कि शनिवार की रात्रि को लगभग नौ बजे मेरे पति घर के पास पंवारी कला इन्द्रवार मार्ग पर लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले कि पहले से घात लगाए इन्द्रवार निवासी एक अज्ञात ने कट्टे से वार कर दिया जिससे मेरे पति के पेट में गोली लगी जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया जहां डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिये हालात गंभीर देखकर जिला अस्पताल से ट्रामा सेन्टर बनारस भेज दिया गया इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में सुभाष भुज की मौत हो गई जिससे नाराज परिजनों ने स्थानीय थाना क्षेत्र हलिया के ड्रमंड गंज में नेशनल हाईवे 7 पर शव रखकर किया चक्काजाम|
नेशनल हाईवे 7 पर शव रखकर किया चक्काजाम-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5