*अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा न्यायालय सुरक्षाकर्मी, पैरोकार/कोर्ट मुहर्रिर व अन्य के साथ की गयी गोष्ठी व दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश––*
पुलिस लाइन मीरजापुर सभागार कक्ष में *अपर पुलिस अधीक्षक नगर ‘संजय कुमार’* द्वारा न्यायालय सुरक्षाकर्मी, पैरोकार, कोर्ट मोहर्रिर, सम्मन सेल कर्मी, सीएमएस सेल कर्मी एवं न्यायालय क्यूआरटी के साथ गोष्ठी की गयी । उक्त गोष्ठी मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा फ्रेस्किंग/चेकिंग एवं अन्य न्यायालय सुरक्षा मानको को पूर्ण कराते हुए बाहर से आने वाले कुख्यात अपराधियों के न्यायालय मे पेशी के समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं सुरक्षा के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसी के साथ 13.08.2022 को लगने वाली लोक अदालत में अधिकतम मामलों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित समस्त सम्मनों को समय से तामील कराने हेतु सभी को निर्देशित किया गया । महिला/बालिका सम्बन्धित अपराधों व जघन्य तथा ससनीखेज अपराधों तथा अन्य मामलो के समस्त सम्मन व वांरट को समयबद्ध तामिल कराते हुए अधिक से अधिक गवाही करा कर अभियुक्तों को सजा दिलाने तथा मामले का अधिक से अधिक निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन सहित अधिकारी/कर्मचारीगण गोष्ठी में मौजूद रहे ।
न्यायालय में अपराधियों की पेशी के वक्त नियमावली की जानकारी एसपी सिटी ने मातहतों को दिया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5