समाचारब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में प्रतियोगियों का उत्साह हुआ...

ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में प्रतियोगियों का उत्साह हुआ वर्धन



न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तेन्दुआकलां का आयोजन उ ० प्रा ० वि ० नुनौटी , राजगढ़ , मीरजापुर के ” अतिथि विकास खण्ड राजगढ़ ब्लाक में हुआ । कार्यक्रम के मुख्य माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं . प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा खेल मशाल को प्रज्ज्वलित किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरनाथ , पूर्व प्रधाव तेलुका … क्लां राजेन्द्र प्रसाद सिंह , नगर पालिका चुनार के सभासद समर्थ पटेल , एवं 3० प्र ० प्रा ० शिक्षक संघ राजगढ़ ब्लाक के मंत्री बुनेश पटेल उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नुनौरी ग्राम सभा के प्रधान ओमप्रकाश ने किया । खेलकूद प्रतियोगिता में ते दुआकला न्याय पंचायत के 40 परिषदीय विद्यालयों के कहे मुन्ने बच्चों ने दौड़ की कई श्रेणियों में , खो – खो , कबड्डी , लम्बी कूद ऊंची कूद एवं गोला फेंक तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बढ़ – चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम में शिक्षक संकुल संजय कुमार , दिलीप कुमार सिंह , श्याम रतन सिंह , नजमुल हसन व प्रदीप कुमार सिंह एवं सतेन्द्र कुमार सिंह , महेश कुमार , उब्लू , सूर्यबली सिंह , शील कुमार रत्नाकर , मनोज कुमार सिंह , धर्मेन्द्र कुमार सिंह संदीप धौर्य दूधनाथ , फूलचन्द्र सहित समस्तक अध्यापक , स ० अ ० , शिक्षामित , अनुदेशक उपस्थित रहे । खेलकूद के संयोजन में रामध्यान सिंह , अध्यय पटेल , शरद पटेल , कविता कुमारी , पूजा मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा । अंत में विजेता बच्चों को ए.आर. पी . आलोक जौहरी एवं सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं