जनपद में पंचायत चुनाव के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दिये निर्देश
मीरजापुर, 19 फरवरी 2021 जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक किया इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अपराधिक छवि वाले व्यक्तियो के शस्त्र लाइसेंस करो जमा कराते हुये निरस्त कराये तथा अन्य लाइसेंस धारको के लाइसंेस भी शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 107/16 के तहत सम्बन्धित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये नोटिस तामिला सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले आशंका वाले व्यक्तिो पर निगरानी रखी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी अपने उपजिलामजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर कड़ी निगरानी रखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह सभी क्षेत्राधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।