वीरेंद्र गुप्ता मिर्ज़ापुर
मीरजापुर, 02 जून 2021/ राज्य निवाऱ्चन आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 मे रिक्त रह गये पदो एवं असंगठित ग्राम पंचायतो की स्थिति के सम्बन्ध मे वीडियो कांफ्रेसिंग का प्रसारण एन0आई0सी कलेक्टेªेट मे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सहभागिता किया। यह वीडियो कांफ्रेसिंग निम्न बिन्दुओ पर आधारित था- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दौरान सदस्य ग्राम पंचायत पदो पर कोई नाम निर्देशन पत्र न प्राप्त होने अथवा अन्य किसी कारण से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न नही हो पायी है। प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु स्थित कुछ स्थान/पद रिक्त हो गये है। निर्वाचन परिणाम फीडिंग की स्थित और ऐसी ग्राम पंचायतो की संख्या जहाॅ 2/3 सदस्यो से कम सदस्यो के निर्वाचन होने के कारण संगठित नही हो पायी है। मीरजापुर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दौरान कुल पदो की संख्या- सदस्य ग्राम पंचायत-10471 प्रधान 809 क्षत्र पंचायत सदस्य-1092, सदस्य जिला पंचायत-44। जिलाधिकारी ने बताया कि मीरजापुर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 मे सदस्य ग्राम पंचायत हेतु 1975 रिक्त पद जिसमे 1971 निर्देशन पत्र न प्राप्त होने से रिक्त एवं 4 निर्वाचन के पश्चात मृत्यु से रिक्त पद हुये है। निर्वाचन के पश्चात मृत्यु हो जाने की स्थिति प्रधान के एक पद और क्षेत्र पंचायत 4 पद रिक्त हैं। इन सभी पदो हेतु नामाकंन 06 जून को प्रतीक आवंटन 7 जून को मतदान 12 जून एवं मतगणना 14 जून को होगी। 165 ग्राम पंचायते ऐसी है जिसमे 2/3 सदस्यो से कम सदस्यो के निर्वाचित होने के कारण संगठित नही हो पायी हैं। सदस्य ग्राम पंचायत के 140 निर्वाचन परिणाम फीडिंग करना बाकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत आर0ओ0/ए0आर0ओ0 की तैनाती कर दी गयी है। चुनाव से सम्बन्धित सभी प्रपत्र खण्ड विकास अधिकारी तक पहुॅचा दिया गया है। वीडियो कांफ्रेसिंग के पश्चात जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकार यू0पी0 सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ चुनाव के तैयारियो की समीक्षा की गयी।
पंचायत चुनाव मे रिक्त पदो एवं असंगठित ग्राम पंचायतो के सम्बन्ध मे की गयी वीडियो कांफ्रेसिंग
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5