समाचारपंजाब में नरेंद्र मोदी के साथ षड्यंत्र किए जाने को लेकर मिर्जापुर...

पंजाब में नरेंद्र मोदी के साथ षड्यंत्र किए जाने को लेकर मिर्जापुर में भी लोगों ने किया प्रदर्शन


आज भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर कछवा मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा कल पंजाब सरकार के द्वारा विश्व के लोकप्रिय सबसे शक्तिशाली नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले ‌को रोककर जो घृणित कार्य किया गया जिससे पूरा देश उससे क्रोधित हैं एवं कांग्रेस पार्टी की असली मानसिकता को पूरे देश‌ ने देखा और अपना विरोध दर्ज किया ।
आज पंजाब सरकार के इस देशविरोधी कार्य के विरोध के उपलक्ष्य में जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर एवं मंडल अध्यक्ष कछवा मनोज पांडेय जी, जिला मंत्री युवा मोर्चा विवेक बरनवाल,मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा कछवा भुपेंद्र सिंह, नगर पश्चिमी मंडल मंत्री धिरज केसरवानी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता के मौजूदगी में चन्नी का पुतला फुटकर पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं