समाचारपंजीकृत श्रमिको का अभियान चलाकर बनाये गोल्डन कार्ड -जिलाधिकारी

पंजीकृत श्रमिको का अभियान चलाकर बनाये गोल्डन कार्ड -जिलाधिकारी



मीरजापुर 25 जुलाई 2022- श्रम विभाग में पंजीकृत सभी श्रमिको का गोल्डन कार्ड बनाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में श्रम विभाग व सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में बताया गया कि जनपद में एक लाख चार सौ पंजीकृत श्रमिको का गोल्डन कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य शासन द्वारा प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रमिको का गोल्डन कार्ड सहज जन सेवा केन्द्रो के माध्यम से बनाये जायेंगे। नोडल अधिकारी सहज जन सेवा केन्द्र को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी जन सेवा केन्द्रो को निर्देशित किया जाय कि अभियान के तहत श्रमिको का गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान के तहत ब्लाको के ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाकर कैम्प लगाये तथा आगामी 15 अगस्त 2022 तक गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य सुनिश्चत करें। उन्होने कहा कि पंजीकृत श्रमिको की सूची सम्बन्धित नगर पालिकाओ के अधिकारी व सी0एच0सी0 के नोडल अधिकारी को उपलब्घ कराया दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं