पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया-MIRZAPUR

152

VIRENDRA GUPTA – अदलहाट मिर्जापुर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि को भाजपा अदलहाट मंडल के भुइलीखास,पथरौरा, गरौडी,अदलहाट,विकसी,करजी सहित तेरहों सेक्टरों पर कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया।अदलहाट मण्डल के अध्यक्ष बैजनाथ प्राजापति के नेतृत्व में बनाये गये सेक्टर संयोजक संजय श्रीवास्तव,अमित पांडेय,अनूप जायसवाल,अरुण सिंह,लक्ष्मण सिंह,शशिकांत सिंह, शिवा गुप्ता, सिद्धनाथ गुप्ता, सर्वजीत पटेल, लालमनी देवी, तारेलाल विश्वकर्मा, कुलदीप पटेल सहित आदि ने उपस्थित होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रेरणा लेते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की।मण्डल अध्यक्ष बैजनाथ प्राजापति ने कहाकि स्व0 पंडित दीनदयाल जी हम युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे।देश के प्रति उनकी श्रद्धा और त्याग को हमें भूलना नहीं चाहिए।ऐसे वीर पुरुष हमारे लिए सदा आदरणीय रहेंगे।