समाचारपंडित श्याम धर दुबे ने किया मझवा क्षेत्र का भ्रमण

पंडित श्याम धर दुबे ने किया मझवा क्षेत्र का भ्रमण

मिर्जापुर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए)के प्रत्याशी श्याम धर दुबे ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के पश्चात जनपद वासियों की जो सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की देखने को मिली वह इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र के विकास यहां के संसाधन को नजर अंदाज किया गया है । कछुआ व मझव विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिलने के पश्चात लोगों की समस्याओं को सुना और लोगों ने गर्मजोशी के साथ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी श्याम धर दुबे का स्वागत भी किया साथ ही साथ प्रत्याशी श्याम धर दुबे ने बताया कि छेत्र की जनता बदलाव के मूड में हैं निश्चित रूप से यहां के लोग स्थानीय जमीनी लोगों को पसंद कर रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं