समाचारपंधारी यादव ने शहीदो को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया-MIRZAPUR

पंधारी यादव ने शहीदो को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया-MIRZAPUR

पुलवामा की घटना ने पूरे देश में सभी को झकझोर के रख दिया है |समूचे राष्ट्र से सीआरपीएफ के जवानों के लिए दुआएं उनके परिजनों के लिए सहनशक्ति आर्थिक मदद का सिलसिला देखने को मिल रहा है| उसी कड़ी में मिर्जापुर जनपद के कछवा के मुख्य बाजार में आज नगर पंचायत कछवा के समस्त कर्मचारी अधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष व लोकप्रिय नेता पंधारी यादव के नेतृत्व में मौन जुलूस नगर पालिका कार्यालय से निकाल कर शहीद चौराहे पर स्थित शहीदों के स्मारक पर शीश झुकाया, श्रद्धा सुमन अर्पित किया व मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया |अपने संदेश में नगर पंचायत अध्यक्ष कछवा ने कहा कि हिंदुस्तान की सेना के साथ हर हिंदुस्तानी खड़ा है आतंकवादियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता भारत सरकार आतंकियों को जवाब देगी। ईओ नगर पंचायत के अलावा समस्त कर्मचारी व नगर के संभ्रांत वयापारी मटुक सिंह के द्वारा भी मोमबत्ती जलाकर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं