मिर्ज़ापुर के कई थानों की शोभा बढ़ा चुके न्यायप्रिय अजय श्रीवास्तव ने जब मिर्ज़ापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र से विदाई लिया था तो अद्वितीय विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान लोगो द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते देखा गया था ।उसी कलेवर व तेज तर्रार अंदाज में गोंडा रेलवे स्टेशन पर GRP का पद सम्भालते ही स्टेशन को अपराधमुक्त क्षेत्र करने की कोशिश में गम्भीरता से लीन रहने का परिणाम यह हुआ कि जहरखुरानों को ना सिर्फ पकड़ा बल्कि पकड़े गए बदमाशों को सार्वजनिक व सामाजिक रूप से बेनकाब भी किया ।जिससे बदमाशों में खौफ़ देखा जा सकता है ।उनके द्वारा बतौर GRP जब इन बदमाशों को पकड़ा उनके पुराने कर्मभूमि मिर्ज़ापुर में उनके शुभचिंतकों ने अपना कॉलर ऊँचा किया व उनकी प्रशंशा की । मालूम हो कि नीरज सिंह व अशोक कुमार कश्यप नामक बदमाशों का काफी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है । गिरफ्त में आने के उपरांत क्षेत्रवासियों ने राहत की उम्मीद की है ।
होम समाचार