वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
भारी मात्रा मे तस्करी की 6618 लीटर (कुल 750 पेटी में) अवैध अग्रेजी शराब कीमत करीब 50 लाख रुपये कंटेनर ट्रक सहित बरामद*
मादक पदार्थो के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत दिनांक 15.01.2020 को अपराध एवं अपराधियों का पतारसी सुरागरसी में लगी थाना कोतवाली देहात व आबकारी टीम मीरजापुर की संयुक्त टीम नें बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर बरकछा पहाड़ी के पास मीरजापुर रावर्टसगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर कंटेनर ट्रक नं0-HR 55 M 5633 का पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु चालक द्वारा वाहन की गती तेज कर बी0एच0यू0 ब्रेकर के पास गाड़ी रोककर, ट्रक कंटेनर से चालक सहित दो व्यक्ति कंटेनर छोड़कर कोहरे का लाभ उठा कर भाग गये ट्रक कंटेनर मे लोड इम्परियल ब्लू ब्रान्ड की अग्रेजी शराब मात्रा 6618 लीटर (कुल 750 पेटी में) कीमत करीब 50 लाख रुपये समय 09.00 बजे बरामद किया गया, कंटेनर चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध मु0अ0स0-10/2020 धारा 60,63,72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत किया गया व कंटेनर को 207 मोटर वाहन अधिनियम मे सीज किया गया। ऐसी संभावना है कि उक्त शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी जिसमे अन्तरप्रान्तीय शराब तस्करो द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। शीघ्र ही संबंधित शराब तस्करों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जायेगी तथा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जायेगा।
*विवरण बरामदगीः-*
कंटेनर ट्रक नं0-HR 55 M 5633 मे लोड कुल 6618 लीटर (कुल 750 पेटी में) अवैध अग्रेजी शराब इम्परियल ब्लू कीमत करीब 50 लाख रुपये (85 पेटी 750 एमएल की,300 पेटी 375 एमएल की,365 पेटी 180 एमएल की)
*बरामदगी का स्थान/समयः-*
बरकछा पहाड़ी बी0एच0यू0 ब्रेकर के पास मीरजापुर रावर्टसगंज जाने वाला मुख्य मार्ग,दिनांक 15.01.2020 समय 09.00 बजे
*बरामदगी करने वाली आबकारी टीमः-
1-आबकारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र क्षेत्र नं0-1 मीरजापुर।
2-आबकारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार क्षेत्र मड़िहान मीरजापुर।
3-आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार स्पेशल टीम मीरजापुर।
4-आबकारी निरीक्षक सीता सिंह स्पेशल टीम मीरजपुर।
5-आबकारी निरीक्षक सन्तोष शुक्ला प्रवर्तन टीम मीरजापुर।
6-आबकारी हे0का0 रमेश चन्द्र मीरजापुर।
7-आबकारी का0 भाईलाल सरोज मीरजापुर।
8-आबकारी का0 राकेश कुमार मीरजापुर।
09-आबकारी का0 अमित सिंह मीरजापुर।
10-आबकारी का0 महेन्द्र कुमार पाण्डेय मीरजापुर।
11-आबकारी का0 आलोक कुमार सिंह मीरजापुर।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1-उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी बरकछा थाना को0 देहात।
2-उ0नि0 रविप्रकाश थाना को0 देहात मीरजापुर।
3-हे0का0 विनोद गौतम थाना को0 देहात मीरजापुर।
4-का0 प्रदीप जायसवाल थाना को0 देहात मीरजापुर।
5-का0 महेन्द्र कुमार थाना को0 देहात मीरजापुर।