समाचारपटरी पर खड़ा युवक ट्रैन की चपेट में आया -MIRZAPUR

पटरी पर खड़ा युवक ट्रैन की चपेट में आया -MIRZAPUR

आज दिनांक 04-07-2019को रेलवे स्टेशन अहरौरा रोड पर प्राप्त अज्ञात शव की सूचना पर मै चौकी प्रभारी मय हमराह कर्मचारीगणो के घटना स्थल पर पहुचकर पहचान कराने हेतू आस-पास के व्यक्तियों को बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया गया तो तमाम प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो सकी जिसकी हुलिया -रंग गेहुआ, नाक कान औसत,चेहरा लम्बा लम्बाई करीब 5फुट6इंच उम्र लगभग 25वर्ष पहनावा- पीला रंग का फुल बांह शर्ट, सफेद सन्डो बनियान, गले में कालाधागा जिसमें दो लॉकेट काले रंग के एक लम्बा व दुसरा अण्डाकार सफेद धातु में, दाहिने हाथ में रक्षा बधा हुआ व बाये हाथ के कलाई में गोल्डेन कलर का ब्रासलेट, जींस पैंट नीला कलर अण्डरवियर नीले रंग का जिस पर महाराजा लिखा हुआ है व काले रंग का मोजा पहने हुए हैं जो फटा हुआ है ! उक्त अज्ञात शव के सम्बन्ध में कोई जानकारी होती हैं तो चौकी प्रभारी जीआरपी चुनार से मोबाइल नं0 9454458291पर सम्पर्क करें!

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं