आज दिनांक 04-07-2019को रेलवे स्टेशन अहरौरा रोड पर प्राप्त अज्ञात शव की सूचना पर मै चौकी प्रभारी मय हमराह कर्मचारीगणो के घटना स्थल पर पहुचकर पहचान कराने हेतू आस-पास के व्यक्तियों को बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया गया तो तमाम प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो सकी जिसकी हुलिया -रंग गेहुआ, नाक कान औसत,चेहरा लम्बा लम्बाई करीब 5फुट6इंच उम्र लगभग 25वर्ष पहनावा- पीला रंग का फुल बांह शर्ट, सफेद सन्डो बनियान, गले में कालाधागा जिसमें दो लॉकेट काले रंग के एक लम्बा व दुसरा अण्डाकार सफेद धातु में, दाहिने हाथ में रक्षा बधा हुआ व बाये हाथ के कलाई में गोल्डेन कलर का ब्रासलेट, जींस पैंट नीला कलर अण्डरवियर नीले रंग का जिस पर महाराजा लिखा हुआ है व काले रंग का मोजा पहने हुए हैं जो फटा हुआ है ! उक्त अज्ञात शव के सम्बन्ध में कोई जानकारी होती हैं तो चौकी प्रभारी जीआरपी चुनार से मोबाइल नं0 9454458291पर सम्पर्क करें!
पटरी पर खड़ा युवक ट्रैन की चपेट में आया -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5