दिनांक-06.06.2022 को समय करीब17.00 बजे थाना मड़िहान के चौकी पटेहरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम ककरद के पास मोटरसाइकिल सवार राजेश कुमार पुत्र नर्मदा उम्र करीब 37वर्ष निवासी ऊंचगांव थाना खीरी जनपद प्रयागराज व रामाश्रय पुत्र पंचम लाल उम्र करीब 35वर्ष निवासी दिलवा थाना खीरी जनपद प्रयागराज द्वारा खड़ी जेसीबी में अनियंत्रित होकर टकरा गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर चौकी प्रभारी पटेहरा मय पुलिस बल द्वारा उपरोक्त घायलो को जिला अस्पताल मीरजापुर भिजवाया गया जहाँ पर डॉक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर निमयानुसार कार्यवाही की जा रही है।
पटेहरा ककरद के पास मोटरसाइकिल सवार की जेसीबी से टक्कर 2 की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5