
आज दिनांक 13.07.2021को समय रात्रि 01:00 बजे के करीब थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा के पास मो0सा0 mp 17mc2066 सवार मोहित पुत्र मनोज प्रजापति निवासी लईचहा थाना नागौरा जिला सतना मध्य प्रदेश उम्र 35 वर्ष व अर्जुन पुत्र पप्पू राम गौतम निवासी पिपरी सोनभद्र उम्र 20 वर्ष की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहा इलाज के दौरान मोहित उम्र 35 वर्ष उपरोक्त की मृत हो गई।थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
होम समाचार













