
पतंग लेने निकले दो बच्चे रास्ता भटके, मीरजापुर पुलिस की तत्परता से परिजनों से सकुशल मिलाया
मीरजापुर। थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के कृष्णनगर नटवां निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनका 8 वर्षीय बेटा रुद्र प्रताप अपने 12 वर्षीय दोस्त कान्हा यादव के साथ शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पतंग लेने दुकान गया था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली कटरा पुलिस सक्रिय हुई और दोनों बच्चों की तलाश शुरू की गई। बच्चों की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रसारित की गई। इसी दौरान शास्त्री ब्रिज पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी जयप्रकाश कुमार को दोनों बच्चे मिल गए।
पुलिस ने बच्चों से मोबाइल नंबर लेकर परिजनों से संपर्क किया और उन्हें चौकी पर बुलाकर दोनों बच्चों को सकुशल सुपुर्द किया। अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और मीरजापुर पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।















