समाचारपति द्वारा पत्नी की गड़ासे से काटकर मार दिए जाने की सूचना...

पति द्वारा पत्नी की गड़ासे से काटकर मार दिए जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की तेज


दिनांक 10/11.06.2021 की रात्रि थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत इमिलिया कला गाॅव निवासिनी निर्जला पत्नी राजेश पाल उम्र 25 की घर पर सोते समय गड़ासा से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मृतका के पिता दशरथ पाल पुत्र स्व0 रामप्रसाद पाल निवासी नरकटी थाना नौगढ़ जिला चन्दौली ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री का विवाह 05 वर्ष पूर्व राजेश पाल पुत्र घबडू पाल के साथ हुई थी, लेकिन उसका पति राजेश पाल दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने के कारण मारता पीटता रहता था। आज दिनांक 11.06.2021 को मेरे लड़के कमलेश पाल को ग्राम इमिलिया कला के लोगों ने बताया कि मेरी पुत्री को उसके पति राजेश पाल ने गड़ासे से काटकर मार दिया है। वादी की इस सूचना पर थाना अहरौरा पर दहेज हत्या की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, थानाध्यक्ष अहरौरा पुलिस बल के साथ मौजूद है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं