समाचारपत्थरबाजी में अपर पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक पड़री घायल-MIRZAPUR

पत्थरबाजी में अपर पुलिस अधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक पड़री घायल-MIRZAPUR

थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेलहरा में फांसी से लटकती मिली बाईक मैकेनिक के शव को रखकर जाम लगाने के बाद पथराव फिर लाठीचार्ज

पुलिस ने बताया की आज दिनाँक-03-04-2019 को कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत चौकी बरकछा क्षेत्र के बेलहरा मोड़ स्थित मोटरसाईकिल रिपेयरिंग की दुकान के एक कमरे में मोटर साईकिल मैकेनिक सत्यनरेश पुत्र जमुना प्रसाद निवासी बरकछा खुर्द थाना को0देहात मीरजापुर के फांसी से मृत्यु कारित होने की सूचना प्राप्त हुयी मृतक का शव पंखे से लटकता मिला था। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा हत्या का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया। पुलिस टीम जाम छुड़ाने के लिये मौके पर पहुँची तो ग्रामीणों द्वारा पत्थरबाजी की जाने लगी। ग्रामीणों द्वारा की गयी पत्थरबाजी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय को सर में व प्रभारी निरीक्षक पड़री साजिद सिद्दीकी को हाथ में चोट लगी। कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आयीं है, जिनका इलाज मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर में कराया जा रहा है। मौके पर वर्तमान समय में शान्ति है। मौके पर क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष को0कटरा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। मृतक सत्यनरेश उपरोक्त की मृत्यु के प्रकरण मे वादी उसके पिता यमुना प्रसाद पुत्र बब्बू की तहरीर के आधार पर थाना को0देहात मे मु0अ0स0 106/2019 धारा 504/506/302 भा0द0वि0 बनाम 1-सुरेश यादव पुत्र राजकुमार 2- बबलू पुत्र कल्लू निवसीगण हरदीमिश्र थाना को0देहात, 3- शेषधर पुत्र अज्ञात निवासी प्रधान ढाबा के बगल मे को0देहात जनपद मीरजापुर पंजीकृत किया गया। प्रकरण मे जिन शरारती / असामाजिक तत्वो द्वारा पुलिस पर पथराव कर शान्ति व्यवस्था प्रभावित किया गया है उन्हे चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं