वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने अहरौरा में खदान में डूबे 03 बच्चों की मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुए मौके प्र जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। लीज धारक के किसी व्यक्ति के लीज स्थल पर उपस्थिति नही पाया गया। जिलाधिकारी ने लीज को तत्काल प्रभाव से लीज को सीज करने का निर्देश उपजिलाधिकारी कुमार एवं खान विभाग के अधिकारियों को दिया। DM ने SDM चुनार व खान अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया। लीजधारक रेखा जायसवाल पत्नी मनोज जायसवाल निवासी मिर्जापुर के नाम 04 एकड़ का लीज वर्ष 2022 तक के लिए किया गया है ।
पत्थर की खदान पर तीन बच्चों की मौत के मामले की वजह से खदान को सीज कर दिया गया, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5