मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के मगरदा गांव में लाठी गोजी जमकर चला जिसमें सरिता उम्र 26 वर्ष उनके पति अनिल व अनिल के भाई संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तीनों को मिर्जापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है सरिता ने बताया कि लकडी बीनने के लिए घर से वह अकेले निकली थी पास में रह रहे युवक की नियत खराब हुई जब सरिता उसके चंगुल से मुक्त होने के लिए होने के लिए चिल्लाई बचाओ ,बचाओ की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सरिता को बचाने के लिए उसके पति और देवर भी विपक्षी के शिकार हो गए| सरिता ने अपने ऊपर पड़ोसी के द्वारा बलात्कार करने का आरोप लगाया है तो वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है |देर शाम तक एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण देर शाम तक पुलिस में तहरीर नहीं दिया गया था जबकि घटना आज शाम लगभग ४ बजे की बताई जा रही है |
पत्नी,पति व देवर गंभीर घायल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5