*1-थाना हलिया पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी पति गिरफ्तार ।*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 19.11.2021 को वादिनी श्रीमती लखवंती पत्नी अमृतलाल निवासी ग्राम नौड़िहवा (मतवार) थाना हलिया जनपद मीरजापुर द्वारा थाना हलिया पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादिनी की) पुत्री प्रताडित करते हुए मिट्टी के तेल डाल जलाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया । थाना हलिया पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 15.02.2022 को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह थाना हलिया मय हमराय कां0 नरेश कुमार, कां0 दुर्गेश व कां0 जय प्रकाश यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/वाहन चेकिंग गस्त मामूर थे दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या का वांछित अभियुक्त मोती लाल पाल पुत्र नचकऊ पाल निवासी मवई खुर्द थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना जिगना-01
थाना हलिया -02