समाचारपत्नी के साथ हुए विवाद के मामले में सुरेश ने जहर खाकर...

पत्नी के साथ हुए विवाद के मामले में सुरेश ने जहर खाकर जीवन समाप्त किया


*आज दिनांक 27.05.2021 को थाना पड़री पर वादी सुभाष कुमार साहनी पुत्र स्व0 राजनाथ साहनी निवासी ग्राम सरैया (कमरघटा) थाना पड़री मीरजापुर ने तहरीर दिया कि मेरे भाई सुरेश कुमार उम्र -35 वर्ष का पत्नी के साथ आपसी विवाद हुआ था, दिनांक 26.05.2021 की भोर में सुरेश के ससुराल के विकाश व आशीष पुत्रगण बालक उर्फ दशरथ निवासीगण प्रेमापुर थाना चुनार आये सुरेश से गालीगलौच व हाथापाई किये जिससे आपमान से क्षुब्ध होकर सुरेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे उपचार हेतु कैलहट ले जाते समय शाम करीब 08.00 बजे मृत्यु हो गयी, इस संबंध में थाना पड़री में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं