समाचारपत्रकारों को दिए जाने वाला मास्क व सैनिटाइजर का अता पता ही...

पत्रकारों को दिए जाने वाला मास्क व सैनिटाइजर का अता पता ही नहीं ,मिर्जापुर

मिर्जापुर विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने कई जनपदों के पत्रकारों को इस विषम परिस्थिति में समाचार कवरेज के दौरान संक्रमण होने का खतरा ना हो इसके लिए मिर्जापुर जिले के पत्रकारों को भी गुणवत्ता के मास्क और सैनिटाइजर दिए जाने के लिए ₹100000 की धनराशि अवमुक्त किया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से पत्रकारों को वितरित होने वाला यह सामग्री अभी तक पत्रकारों को नहीं मिल पाया धनराशि अवमुक्त होने के पश्चात कितने दिन तक सामग्री की अनुपलब्धता कई सवाल खड़ा करता है ।क्या पत्रकारों को मास्क और सैनिटाइजर की आवश्यकता नहीं पड़ती ,अगर नहीं पड़ती तो आशीष पटेल ने क्यों पत्रकारों को देने की बात कही ,और यदि देने की बात कही रकम भी मुक्त किया गया और अभी तक पत्रकारों को दीया भी नहीं गया तो इसमें बरतने वाली लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? जनता कर्फ्यू खत्म हो गया ,लाक डाउन का पहला चरण 21 दिन का भी खत्म हो गया दूसरे चरण के लाक डाउन का का तीसरा दिन चल रहा है उसके बावजूद पत्रकारों को मिलने वाला यह सामग्री का कुछ अता पता नहीं पत्रकार निरंतर पूरी क्षमता से कोरोना वायरस के संक्रमण के माहौल के बीच अधिकतम रिस्क लेते हुए निरंतर समाचारों का संकलन वह प्रसारण कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी वो क्यों नहीं निभा रहे हैं बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं