समाचारपत्रकारों को फ्रंट लाइन में शामिल कर वैक्सीनेशन किए जाने की मांग...

पत्रकारों को फ्रंट लाइन में शामिल कर वैक्सीनेशन किए जाने की मांग उठी ,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना का वैक्सीन सर्वप्रथम मीडिया कर्मियों को लगाए जाने के मांग किए जाने का प्रस्तावन पास किया है ।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्र लिखकर फ्रंट लाइन में मीडिया कर्मियों को शामिल किए जाने का अपील करेगा, तो वही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद देव पांडे ने कहा कि हर विपरीत परिस्थिति में मीडिया कर्मी सदैव फ्रंट लाइन पर रहकर देश समाज की सेवा में डटे रहें कितना भी विपरीत परिस्थिति रही अत्यंत भयावह स्थिति में भी पत्रकारों ने पत्रकारिता को डटकर किया ।तमाम पत्रकार साथी संक्रमित भी हुए ऐसी तमाम विपरीत परिस्थितियों का आकलन भी भारत सरकार को करना चाहिए कोरोना का वैक्सीन फ्रंट लाइन में सम्मिलित लोगों के साथ मीडिया कर्मियों को भी शामिल किए जाने की मांग की है। विंध्याचल मंडल मैं शामिल पदाधिकारी अभिषेक कुमार दुबे ने कहां की पत्रकार ही एक ऐसा स्तंभ है जो मजबूती से लोकतंत्र को थामे हुए हैं अतः पत्रकार को स्वस्थ रखना पूरे समाज की जिम्मेदारी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं