समाचारपत्रकारों को सैनिटाइजर व ब्रांडेड मास्क के साथ चिकित्सीय सुविधा होगी उपलब्ध...

पत्रकारों को सैनिटाइजर व ब्रांडेड मास्क के साथ चिकित्सीय सुविधा होगी उपलब्ध -आशीष पटेल

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
पूरे विश्व में कोरोनावायरस के संक्रमण का कहर झेल रहे लोगों का पल पल की खबरें व जानकारी उपलब्ध कराने वाले पत्रकारों के लिए आशीष पटेल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस व सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश ने पत्रकारों के लिए हैंड सैनिटाइजर थ्री लेयर के ब्रांडेड मास्क और मीडिया रिपोर्टिंग के समय आवश्यक अन्य चिकित्सीय सामग्री समस्त मीडिया कर्मी को उपलब्ध कराए जाने के लिए 9 जिलों में रुपया जारी कर दिया है। प्रत्येक जिले में एक ₹100000 दिया गया है ।जिनमें वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा ,लखनऊ ,कानपुर ,फैजाबाद ,मेरठ ,बरेली, मिर्जापुर के पत्रकार शामिल है ।इन जिलों के पत्रकारों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से हैंड सैनिटाइजर मास्क वह अन्य चिकित्सीय सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा। आशीष पटेल ने बताया कि पत्रकार हर वक्त अपने कर्तव्य का पालन के लिए निष्ठा से डटे हुए हैं ।आम जनमानस में जागरूकता फैलाने का भी काम मीडिया कर्मी बखूबी कर रहे हैं ।उसको देखते हुए आशीष पटेल के द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना सर्वत्र देखी जा रही है। इस संबंध में आशीष पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी जो कि नोडल जिला अधिकारी भी हैं को पत्र प्रेषित कर दिया गया है ।आशीष पटेल ने बताया कि क्षेत्रीय विकास निधि हेतु जिला वाराणसी को नोडल जिले के रूप में चयनित किया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं