9453821310-MIRZAPUR छानबे भारतीय पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न भारती पत्रकार संग की बैठक रबीवार को बिहसडा स्थित लक्ष्मीनरान मौर्य के आवास पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता भारतीय पत्रकार संघ के कार्यवाहक राष्टी अध्यक्ष अरुणकुमार द्विवेदी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी । जिसमे संगठन के मजबुती पर जोरदिया गया तथा तथा पत्रकारों पर हो रहे हमले कि कडी निंदा की गई तथा आगामी तहसील स्तरीय सम्मेलन पर बिचार किया गया कि इसका आयोजन कब और कहा किया जाय । इस अवसर पर मंगलाप्रसाद दूबे प्रमोद तिवारी जानकी प्रसाद बिन्द रमाकान्त बिन्द लक्ष्मीनरायन मौर्य राजेश गुप्ता संदीप शुक्ला कालीप्रसाद गुप्ता आदि पत्र कार मौजूद रहे
पत्रकारों पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा की गई -भारतीय पत्रकार संघ
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5