वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
वाराणसी
*एसआई विनय राय ने दैनिक भास्कर के पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार*
महामारी कोरोना वायरस में जहाँ दिन रात एक कर पत्रकार खबर को लोगों तक पहुंचाने में लगा है वहीं जलीलपुर चौकी पर कुछ दिनों से तैनात एसआई विनय राय अपने वर्दी का धौस दिखा कर पड़ाव दैनिक भास्कर संवावदाता मोती लाल गुप्ता के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके घर के दरवाजे के पास से हाथ पकड़ कर बाहर खींचने का प्रयास किया। पत्रकार मोती लाल गुप्ता घर के गेट पर ही खड़े थे।वे अपने घर के पास झाड़ू लगाकर जैसे ही खड़े हुए एसआई विनय राय ने कहा कि मास्क क्यों नहीं लगाए हो तो उन्होंने कहा कि अपने दरवाजे पर खड़ा हूं।इतना सुनते ही भड़क गया और कहा तुम जैसे लोगों को सुधारने के लिए हमें भेजा गया है।एक पत्रकार के साथ एस आई विनय राय द्वारा गाली गलौच करने तथा हाथ पकड़ कर बाहर खींचने का अधिकार कहाँ से मिला।सारी घटना सीसीटीवी में कैद है।