समाचार संकलन के दौरान प्रधानपति ने पत्रकार से की बत्तमीजी
*पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल कछवा थाना पहुँच दर्ज कराया प्रधानपति पर मुकदमा
*लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला होना बर्दाश्त नही…..विकास श्रीवास्तव
*मिर्जापुर/-कछवा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने समाचार संकलन के दौरान एक निजी चैनल के पत्रकार इमरान खान से सरेआम अपने दबंगई के बल पर समाचार कवरेज करने से रोका गया।इतना ही नहीं जब पत्रकार ने कहा कि हम समाचार के लिए आए हैं समाचार लिखना पढ़ना मेरा काम है तो इतने पर आग बबूला ग्राम प्रधान पति ने पत्रकार को गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली।जिससे पत्रकारों में तीव्र आक्रोश ब्याप्त हो गया।इस घिनौने कृत्य से नाराज पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित पत्रकार के साथ कछवा थाने पर पहुँच प्रधान पति के खिलाफ लिखित रूप से तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की।वहीं इस सम्बंध में शुक्रवार को प्रधान पति के खिलाफ पीड़ित पत्रकार के साथ अन्य पत्रकार मामले की निष्पक्ष जांच हेतु पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से मुलाकात भी किया ।वही पत्रकारों का नेतृत्व कर रहे नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नही किया जायेगा चाहे इसके लिए हमे शासन-प्रशासन से क्यो न लड़ाई लड़ना पड़े| लड़ाई आर पार की लड़ी जायेगी व पीड़ित पत्रकार को इंसाफ भी दिलाया जायेगा और दुर्व्यवहार की प्रधानपति पर ठोस कार्यवाही करते हुए समाज मे ऐसे लोगो के प्रति भय ब्याप्त कराने का कार्य युद्धस्तर पर होगा।जहॉ पत्रकारों में मुख्य रूप से पवन उपाध्याय,पंकज उपाध्याय,इमरान खान,ब्युरो चीफ शरद मिश्रा,शिवकुमार,जितेंद्र गुप्ता,मनोज पाठक, अभिषेक पाण्डेय, कुलदीप,उमाशंकर, अनिल,जगदीश समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे,तो वही इस मामले को मिर्ज़ापुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष वीरेंदर गुप्ता ने गंभीरता से लिया है |