पत्रकार को गोली मारने की धमकी के बाद हुआ हमला मिर्जापुर

53

मिर्जापुर ,देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुनहिया निवासी रिशु के मुताबिक उन्होंने कोटेदार के खिलाफ समाचार कवरेज किया जिस के प्रतिशोध में रिशु बिंद के मोबाइल पर कई धमकी भरा फोन आने लगे। रिशु ने जैसे ही धमकी भरे फोन की विरुद्ध थाने पर जाने का निर्णय लिया घर से बाहर थोड़ी दूर पर ही निकले थे कि रिशु के मुताबिक हमलावरों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हमलावर हमला करने के बाद भाग खड़े हुए । पत्रकार ने बताया कि उनके हाथ में गहरे जख्म के निशान मौजूद है। पत्रकार के ऊपर हुए हमले की पत्रकारों ने घोर निंदा की है।घटना की निंदा करते हुए आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने तत्काल पत्रकार की सुरक्षा की मांग की है और हमलावरों व धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।