मिर्ज़ापुर Breaking …
मिर्जापुर । कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी स्थित आचमन रेस्टोरेंट का सटर चाढ़कर चोरों ने किया नकदी पर हाथ साफ । लाइव टुडे न्यूज़ के पत्रकार के रेस्टोरेंट में हुए चोरी की घटना से पूरा पत्रकार संगठन काफी खफा है पुलिस की कार्यशैली और बेरोजगारी का आलम ने इमानदारी से कमाने बालों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है ।इसी दिन आज की रात पानदरीबा में भी एक दुकान पर चोरी करने की घटना प्रकाश में आया है इस तरीके से बढ़ती हुई घटना तमाम उन लोगों की नींद उड़ा दी है जो दुकान में रात के बाद ताला बंद करके चैन की नींद सोते थे अब इन घटनाओं से ऐसा प्रतीत होने लगा है कि चैन की नींद सोने की सलाह कोई किसी को देने के पहले सौ बार अवश्य सोचेगा। इस घटना के पीछे सबसे अहम बात जो बताई जा रही है कि लालडिग्गी पुलिस चौकी से काफी नजदीक यह घटना घटित हुई है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
होम समाचार