9453821310-मिर्जापुर पत्रकार नीरज सिंह की माता के निधन की खबर आते ही पत्रकारों में भी शोक की लहर देखी गई| आज इलाज हेतु इलाहाबाद ले जाते वक्त रास्ते में नीरज की माता राधिका सिंह (६५) ने अंतिम सांस लिया |बताया गया की उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था उसके बाद परिजनों ने गाड़ी वापस घुमाकर मिर्जापुर निवास स्थान ग्रीन लैंड ले आये जहा पार्थिव शरीर का लोगो ने अंतिम दर्शन किया | नीरज के बड़े भाई राजेश सिंह घर पर मौजूद नहीं थे उनको भी सूचना दे दी गई सूचना पाते ही उत्तराखंड से बीजेपी नेता राजेश सिंह भी घर की ओर रवाना हो गए हैं| दाह संस्कार का कार्यक्रम राजेश सिंह के पैतृक निवास मझिगवां गांव के गंगा तट सुबह 9:00 बजे करने की बात बताई जा रही है परिजनों व शुभचतकों का उनके आवास पर पहुंचने का सिलसिला चलता रहा |बीजेपी के नेताओ द्वारा भी शोक संवेदना देने हेतु उनके आवास पर पहुंचते रहे |
पत्रकार को मातृशोक -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5