9453821310- मिर्जापुर पत्रकार संघ के तत्वाधान में अति आवश्यक बैठक मिर्जापुर,कलेक्ट्रेट के औषधि वाटिका में संपन्न हुआ ।बैठक में पत्रकार संगठन की मजबूती पर चर्चा के दौरान अश्विनी उपाध्याय महामंत्री ने सुझाया की आगामी नवरात्रि में विंध्याचल क्षेत्र में मिर्जापुर पत्रकार संघ के बैनर तले दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम कराया जाएगा। पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष दीपचंद प्रजापति ने दिए गए सुझाव का समर्थन करते हुए प्रस्ताव की सराहना की कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू रत्ना कोषाध्यक्ष नीरज मौर्य संगठन मंत्री घनश्याम ओझा मीडिया प्रभारी मनीष पांडे संगठन सचिव ने सुझाव की सराहना की ।मिर्जापुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष विरेंद्र गुप्ता ने प्रस्ताव पर अमल करते हुए आगामी नवरात्रि में दूरदराज से दर्शनार्थियों व सैलानियों के मां विंध्यवासिनी धाम में उनका स्वागत व सहयोग करते हुए प्रसाद वितरण के कार्यक्रम को वृहद रूप से करने का वादा किया ।कहां की मिर्जापुर की पावन धरती पर आए हुए श्रद्धालुओं की सेवा करके हम सब पुण्य के भागी बन सकते हैं ।साथ ही साथ वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचार व लगातार अनुचित दबाव को हल्के में नहीं लिया जाएगा ।पत्रकार निर्भीक व स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करें इसके लिए और बेहतर माहौल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेगा।
पत्रकार भी करेंगे दर्शनार्थियों की सेवा -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5