समाचारपत्र लिखकर पत्रकार को देख लेने की धमकी के मामले में पत्रकार...

पत्र लिखकर पत्रकार को देख लेने की धमकी के मामले में पत्रकार आक्रोशित -मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की अति आवश्यक बैठक मिर्जापुर राष्ट्रीय कैंप कार्यालय में आहूत की गई थी । पत्रकारों ने ध्वनि मत से एक स्वर में पत्रकार को धमकी दिए जाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक से किए जाने पर सहमति बन गई है ।बैठक में लिए निर्णय के मुताबिक बताया गया कि पत्रकार को मुकदमा वापस लिए जाने की चिट्ठी लिखकर धमकी दी गई है राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि देश में कहीं भी किसी भी पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार या धमकी जैसी घटना यदि सामने आती है तो आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन पत्रकारों के लिए सदैव खड़ा नजर आएगा। तो वहीं जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुझाव दिया कि तत्काल कल पुलिस कप्तान को संगठन की ओर से ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा जिला उपाध्यक्ष पंकज मालवीय ने कहा कि पत्रकार परमेश्वर सिंह के साथ हुई घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वरिष्ठ पत्रकार व मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष के जी वर्मा ने पत्रकार की हर संभव मदद करने का वादा किया कहा कि आए दिन निरंतर पत्रकारों के साथ धमकी का मामला सुनने को मिलता है लेकिन परमेश्वर सिंह के साथ समूचा संगठन खड़ा है। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मिर्जापुर के महासचिव दीपचंद ने बैठक को संबोधित करते हुए जनपद के अन्य तमाम पत्रकारों को आवाहन किया कि परमेश्वर सिंह के मामले में एकजुटता सबको दिखानी चाहिए।बैठक में अजय गुप्ता, आशुतोष गुप्ता परमेश्वर सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।
बताना आवश्यक होगा कि पत्रकार परमेश्वर सिंह को उनके वर्तमान पता नवी मुंबई महाराष्ट्र के पते पर धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है धमकी भरे पत्र के मुताबिक परमेश्वर सिंह के द्वारा दर्ज कराए हुए मुकदमे को वापस लिए जाने की बात कहते हुए धमकाया गया है कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो परिणाम बहुत बुरा होगा जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है। जो अत्यंत गंभीर प्रकरण है। परमेश्वर सिंह मूलनिवासी कछवा थाना क्षेत्र जनपद मिर्जापुर के हैं। पत्र प्राप्त करने के बाद पत्रकारिता कर रहे परमेश्वर सिंह ने आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के सामने बात रखी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं