
लाइन केबलिंग कार्य के चलते 11 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगी सप्लाई

मिर्जापुर। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र पथरहिया से निर्गत 33 केवी फीडर—जिला जेल लाइन पर आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य किया जाएगा। इस दौरान
33 केवी केबलिंग का कार्य प्रस्तावित है, जिसके कारण सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संबंधित फीडर की बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी।
विभाग द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति में कहा गया है कि आवश्यक मरम्मत एवं लाइन सुदृढ़ीकरण कार्य उपभोक्ताओं की बेहतर सुविधा हेतु किए जा रहे हैं। ऐसे में सभी सम्मानित
उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि निर्धारित अवधि के लिए पानी एवं अन्य आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
विभाग ने सहयोग की अपेक्षा करते हुए भरोसा दिलाया है कि कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल कर दी जाएगी।















