समाचारपथरहिया ओवरब्रिज पर एक बस में आग लग गयी-MIRZAPUR

पथरहिया ओवरब्रिज पर एक बस में आग लग गयी-MIRZAPUR

. जनपद मीरजापुर थाना को0 कटरा अन्तर्र्गत दिनांक 19.02.2018 को कालर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पथरहिया ओवरब्रिज पर एक बस में आग लग गयी हैै, इस सूचना पर पीआरवी 1076 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि एक बस में आग लग गयी है, वह जल रही है, नजदीक जाकर देखा गया तो उक्त बस का चालक बेहोशी की दशा में बस में ही पड़ा था। इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा बेहोश पड़े चालक को बस से निकाला गया एवं तत्काल इलाज के लिए अपनी पीआरवी से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । चालक केा होश में आनें के बाद पूछताछ किया गया तो उसनें अपना नाम लालबहादुर यादव नि0 भदोही बताया, और बताया कि मैं अपनी बस को बैक कर रहा था कि पीछे 11000 बोल्ट के खम्भे में हमारी बस हल्का सा लड़ गयी जिससे मेरी बस में करेन्ट उतर गया तथा मेरा टायर जलने लगा । इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा बस मालिक को घटना से अवगत कराते हुए मामले को स्थानीय पुलिस केा सुपुर्द किया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं