मिर्जापुर विद्युत विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र – जंगीरोड से पोषित 11 के0वी0 पीलीकोठी फीडर की विद्युत आपूर्ति बेहतर करने हेतु फीडर का द्विभाजन करने व तारों ऊपर बाधक कुछ वृक्षों की डालिया /
टहनियाँ अवरोधक बनी हुयी है जिसकी कटाई / छटाई का कार्य दिनांक 08.08.2023 से दिनांक 10.08.2023 तक समय 11:00 बजे से 04:00 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है जिस कारण 33/11 के0वी0 विद्युत
उपकेन्द्र जंगीरोड से पोषित 11 के0वी0 पीलीकोठी फीडर एवं 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र – पथरहिया से पोषित 11 के0वी0 रेलवे व 11 के0वी0 गहर फीडर की विद्युत आपूर्ति उक्त अवधि में बाधित रहेगी। सम्बन्धित उपभोक्ताओं से अपील है कि पानी इत्यादि की व्यवस्था समय से पूर्व कर लें। विद्युत विभाग को उक्त अवधि तक सहयोग अपेक्षित है।
पथरहिया से पोषित 11 के0वी0 रेलवे व 11 के0वी0 गहर फीडर की विद्युत आपूर्ति अल्प अवधि तक बाधित रहेगी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5